टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपने बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन वरुण बंगेरा के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। करिश्मा और वरुण ने 5 फरवरी को गोवा के एक फाइव स्टार होटल में सात फेरे लिए थे । करिश्मा तन्ना ने ससुराल में अपनी पहली रसोई की रस्म को पूरा किया है, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर दिखाई है। करिश्मा तन्ना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने ससुराल में पहली बार मीठा बनाती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने मीठे में सबके लिए हलवा बनाया था।
TV actress Karishma Tanna has tied the knot with her boyfriend businessman Varun Bangera. Karishma and Varun took seven rounds on February 5 at a five star hotel in Goa. Karishma Tanna has completed her first kitchen ritual at her in-laws' house, a glimpse of which has been shown by the actress by sharing a video. Karishma Tanna has shared a video on her official Instagram account, in which she is seen making sweets for the first time at her in-laws' house. The actress had made sweet pudding for everyone.
#KarishmaTanna #KarishmaTannaPehaliRasoiVideo